बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिखा भारत बंद का असर, समर्थकों ने आगजनी कर NH-28 किया जाम

गोपालगंज में रविवार को भीम आर्मी की ओर से पूरा भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसे बहुजन समाज पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया. इसी के मद्देनजर भीम आर्मी के सदस्यों ने जुलूस निकालकर पूरे जिले में बंद के समर्थन में नारे लगाए और एनएच-28 के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

भीम आर्मी के बंद का गोपालगंज में दिखा व्यापक असर
भीम आर्मी के बंद का गोपालगंज में दिखा व्यापक असर

By

Published : Feb 23, 2020, 8:20 PM IST

गोपालगंज:प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ भीम आर्मी के भारत बंद आह्वान किया. जिसका व्यापक असर गोपालगंज में देखा गया. यहां समर्थकों ने पूरे शहर में रैली निकालकर इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएच-28 को बंजारी के पास जाम कर दिया और सड़कों पर आगजनी कर विरोध जताया.

भीम आर्मी के बंद का गोपालगंज में दिखा व्यापक असर

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ देशभर में आंदोलनों का दौर जारी है. इसी के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के आह्वान पर कई बार भारत बंद और बिहार बंद किया जा चुका है. पिछले कई दिनों से आंबेडकर चौक पर भी हिंदू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, रविवार को भीम आर्मी की ओर से पूरा भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसे बहुजन समाज पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया. इसी के मद्देनजर भीम आर्मी के सदस्यों ने जुलूस निकालकर पूरे जिले में बंद के समर्थन में नारे लगाए और एनएच-28 के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बंद का आह्वान कर सड़कों पर उतरे लोग
बसपा के जिला उपाध्यक्ष सलमान अली ने बताया कि सरकार पूरी बहुमत में है. इसलिए वह जो चाहे कानून ला सकती है. लेकिन यह देश हमारा है, सड़कें हमारी हैं. किसी भी कानून और एक्ट का विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. इसलिए हम बंद का आह्वान कर सड़कों पर उतरे हैं. सरकार की ओर से प्रमोशन में आरक्षण को हटाया गया है. उसे फिर से बहाल करना होगा. उन्होंने कहा कि सीएए हमारी एकता और अखंडता को तोड़ता है. ऐसे काले कानून को हम नहीं मानते इसलिए रविवार को गोपालगंज के साथ-साथ कई जगह भारत बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details