गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में बरामद देसी और विदेशी शराब(Liquor Crushed In Gopalganj) को कुचलकर ध्वस्त किया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी के पास शराब की खेप जब्त करने के बाद जेसीबी से कुचला गया. इस तरह के कई खेपों में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गई थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग के टीम ने कई कांडों में जब्त किए गए शराब पर जेसीबी चलवाया. इसके साथ ही पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.
यह भी पढ़ें-बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
प्रशासन ने कराया शराब विनष्टीकरण:उत्पाद की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के पास कई मामलों में जब्त हुए हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों को नष्ट करवा दिया. इन सारे शराबों पर प्रशासन और उत्पाद विभाग ने जेसीबी का इस्तेमाल कर रौंद दिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शहर के 59 कांडों में जब्त की गई 3941 हजार लीटर शराब पर जेसीबी चढ़ाकर विनष्ट किया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी भी रही.
जमींदोज की गयी शराब की बोतलें: इस पूरे कार्रवाई के बाद शराब की खाली बोतलों को वहीं पर गड्ढा खोदकर जमींदोज किया गया. अधीक्षक के मुताबिक जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उत्पाद विभाग की टीम बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है. जिला पदाधिकारी के आदेश पर इस शराब विनष्टीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई थी.
"पकड़े गए कई कांड संख्याओं में शराब को जेसीबी से कुचलकर जमींदोज किया गया. इस पूरे कार्रवाई को पूरी सफलता पूर्वक समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने खुद निर्देश दिया था. -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक