बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: एक साथ मिले 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज, गांव हुए सील और परिजन क्वॉरंटाइन

अनुमंडल पदाधिकारी ने कम्युनिटी संक्रमण के सवाल पर बताया कि अभी हम उस स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं, लगातार टेस्टिंग का काम चल रहा है. ये सभी मरीज भी डोर टू डोर सर्वे के बाद लिए गए सैंपल में पॉजिटिव पाए गए हैं.

9-corona-virus-infected-patients-found-in-gopalganj-
9-corona-virus-infected-patients-found-in-gopalganj-

By

Published : Apr 27, 2020, 11:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:52 PM IST

गोपालगंज: जिले में एक साथ 9 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. अकेले हथुआ अनुमंडल में 5 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के गांव को पूरी तरह सील कर दिया. उनके परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरंटाइन कर दिया गया और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालने में जुट गई है.

ज्यादातर मरीज बुजुर्ग
डीएम ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 9 में से 7 मरीज गोपालगंज के निवासी हैं जबकि 2 मरीज को क्वॉरंटाइन किया गया था जो दूसरे प्रदेशों से आए थे. दोनों मरीजों मे से एक मधुबनी और दूसरा दरभंगा का रहने वाला है. हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. ज्यादातर मरीज बुजुर्ग है इसलिए इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में परेशानी हो रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

लॉक डाउन की भूमिका महत्वपूर्ण
अनुमंडल पदाधिकारी ने कम्युनिटी संक्रमण के सवाल पर बताया कि अभी हम उस स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं. लगातार टेस्टिंग का काम चल रहा है. ये सभी मरीज भी डोर टू डोर सर्वे के बाद लिए गए सैंपल में पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन लगातार हर स्तर पर प्रयास कर रहा है कि इसे कम्युनिटी संक्रमण होने से रोका जाए, जिसमे लॉक डाउन की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details