बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 2 युवकों ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, US के राष्ट्रपति को भेजी अपनी रिसर्च

कोरोना वायरस की वैक्सिन बनाने में जहां पूरा देश जुटा हुआ है और रोज नए-नए प्रयोग हो रहे है. वहीं, इसी बीच गोपालगंज जिले के 2 युवाओं ने कोरोना वायरस की दवा बनाने दावा किया है.

Gopalganj
2 युवाओं ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा

By

Published : Aug 11, 2020, 6:35 PM IST

गोपालगंज: देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, हर रोज मामलों में इजाफे को देखते हुए कोरोना वायरस की दवा पर भी रिसर्च जारी है. इस बीच मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले के 2 युवाओं ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया है. युवाओं के अनुसार उन्होंने इस दवा को हर्बल रीसर्च के द्वारा बनाये जाने का दावा किया है. वही, इन युवाओं ने अपनी इस रीसर्च को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी भेजा है.

दरअसल, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जहां पूरा देश जुटा हुआ है और रोज नए-नए प्रयोग हो रहे है. वहीं, इसी बीच गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर प्रखंड के बनौरा गांव निवासी स्वः त्रिभुषण कुमार प्रसाद के पुत्र एवं आर्यभट्ट विज्ञान क्लब गोपालगंज के समन्वयक विवेक कुमार जुनियर साइंटिस्ट एवं देवरिया जिले के खुदिया मिश्र गांव के जंगदमबा प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार के द्वारा हर्बल रिसर्च के माध्यम से कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया गया है.

युवाओं ने दवा की लॉन्चिंग के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव

वहीं, अपनी रिसर्च के लांचिंग के लिए विवेक और अभिषेक के द्वारा बिहार सरकार, उतर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय को ई-मेल के द्वारा इसकी जानकारी भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कदम नही उठाए जाने के बाद विवेक ने अब अपनी रिसर्च को नेट के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति ड्रोनाल ट्रम्प को भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details