बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या....बोरे में पैक कर शव सड़क पर फेंका

गया में एक युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में युवक की हत्या
गया में युवक की हत्या

By

Published : Aug 19, 2022, 10:45 PM IST

गया:बिहार के गया (Gaya Crime News) में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Gaya) कर दी. इसके बाद शव को बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शीतगृह में 72 घंटे के लिए रखा है. ये मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या.. घर से बाहर बुलाकर दरवाजे पर मारी गोली

शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी: जानकारी के अनुसार गया जिले के वजीरगंज थाना के भिंडस रोड में गौरक्षणी के निकट शुक्रवार को ग्रामीणों ने बोरे में बंद एक युवक का शव देखा. शव देखने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है.


कनपटी पर गोली का निशान मिला:अपराधियों नेयुवक की हत्या कनपटी में गोली मारकर की है. पुलिस के अनुसार शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. मृत युवक की उम्र करीब 35 वर्ष होगी. उसके शरीर पर कुर्ता पायजामा था. युवक के कनपटी में गोली लगी थी और पूरे शरीर को रस्सी से बांधकर गोल कर दिया गया था और बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया.

पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या अन्य स्थान पर किया गया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर यहां फेंक दिया गया है. शव को 72 घंटे तक शीतगृह में रखा जाएगा. यदि उसकी पहचान नहीं हो पाती है तो उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.



"युवक की हत्या कर शव को वजीरगंज थाना क्षेत्र में लाकर फेंका गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक शीत गृह में रखा जाएगा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है"-राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, वजीरगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details