गया : बिहार के गया में ट्रेन के आगे कूदकर 2 साल की मासूम बच्ची के साथ एक महिला ने जान दे दी. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी. यह घटना गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: मां और बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, एक बच्चे की बाल-बाल बची जान
गया में ट्रेन से कटकर दो की मौत : जानकारी के अनुसार, गया के गुरारू थाना अंतर्गत गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन को आता देख एक महिला अपनी बच्ची के साथ उसके आगे कूद गई. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद गुरारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके बाद पुलिस ने महिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
शव की पहचान की कोशिश कर रही पुलिस :मां-बेटी का शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. कोशिश की जा रही है, कि दोनों की पहचान हो सके. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थिति शीतगृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा, ताकि कोई पहचान करने वाला व्यक्ति आ सके. 72 घंटे बाद पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
घरेलू कलह में घटना की आशंका :वहीं, घरेलू कलह में इस तरह की घटना की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की मानें, तो महिला अपनी 2-3 साल की मासूम बच्ची के साथ गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
''मां- बेटी का शव बरामद किया गया है. ट्रेन के आगे आकर महिला ने अपनी बच्ची के साथ जान दे दी है. आत्महत्या के इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. संभवत: घरेलू कलह में सुसाइड की घटना की गई है.''- देवेंद्र पांडे, थानाध्यक्ष, गुरारू