गया:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जिले में वोटिंग होगी. इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है. वहीं, मतदान से एक दिन पहले जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान को डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाई. ये जागरूकता अभियान गांधी मैदान स्टेडियम से निकाला गया. इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की.
मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम और वीवीपैट डिस्पैच कर दिया गया है. सभी पोलिंग पार्टी क्लस्टर पॉइंट या बूथ पर पहुंचेंगे. कल सुबह 7 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो जाएगा.
25 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती
इसके अलावा अभिषेक सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी बूथ को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही कोरोना को लेकर आयोग की ओर से जारी सभी गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि गया जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 लाख 79 हजार 732 मतदाता हैं. वहीं, 4430 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने 25 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती की है.
3 चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर (बुधवार) को 71 सीटों पर मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.