बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के बाराचट्टी में ग्रामीणों ने किया हिरण का शिकार, छापेमारी में मांस, खाल बरामद

हिरण शिकार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने खजुराइन गांव में छापेमारी कर हिरण की खाल, सिर, सिंघ कुछ कच्चा-पक्का मांस और तराजू बरामद किया गया है.

Villagers hunt deer
Villagers hunt deer

By

Published : Feb 9, 2021, 11:08 AM IST

गया:नक्सल प्रभवित बाराचट्टी थाना क्षेत्र के खजुराइन गांव में हिरण शिकार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मांस, खाल, सिंघ और तराजू बरामद किया है. बाराचट्टी वन पदाधिकारी मो. अफसार आलम ने बताया कि SSB बीबीपेसरा के असिस्टेंट कमांडेंड द्वारा सूचना मिला था कि कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है. जिसको लेकर कार्रवाई की गई. हालांकि किसी को गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आपरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
बिहार -झारखंड सीमा के जंगली इलाके के खजुराईन गांव के कृष्ण सिंह, टुकन सिंह और लोहा सिंह के घर पर छापेमारी कर हिरण की खाल, मुंडी, सिंघ कुछ कच्चा-पक्का मांस और तराजू बरामद किया गया है. छापेमारी अभियान के दौरान नामजद अभियुक्त घर पर मौजूद नहीं था. लिहाजा गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें -जमुई: SSB के जवानों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई साल से थी तलाश

'सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के असिस्टेंट कमांडेट ने सूचना दी थी कि बाराचट्टी के पहाड़ी इलाके खजुराईन गांव में कुछ ग्रामीणों के द्वारा हिरण का शिकार किया गया है. उसके बाद टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें हिरण की सिंघ, खाल संबंधित अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. वहीं, सभी अभियुक्त भागने में सफल रहे, लेकिन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.'-मो. अफसार आलम, वन पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details