गया:बिहार के गया में शराब पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीमपर ग्रामीणों ने हमला कर (Attacked Excise Department Team In Gaya) दिया. जिले के शेेरघाटी थाना अंतर्गत नेमा बीघा गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर वहां छापेमारी करने पहुंची थी. एक महिला को जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा तभी गांव के लोगों का हुजूम उन पर टूट पड़ा. सैकड़ों लोगों ने मिलकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 8 जवानों के घायल होने की सूचना है.
ये भी पढ़ें-Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला : ग्रामीणों के हमले में तीन जवानों की गंभीर हालत है. उत्पाद विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. महिला को पकड़ते ही उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शेेरघाटी के नेमा बीघा गांव में शराब पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी. टीम ने कार्रवाई शुरू की थी और इस क्रम में एक महिला को पकड़ा था. टीम ने जैसे ही महिला को पकड़ा, ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
भागकर जवानों ने बचाई जान :ग्रामीणों के अचानक हमले से उत्पाद विभाद की टीम संभल नहीं सकी. इस क्रम में 8 जवान ग्रामीणों के हमले में घायल हो गए. जिसमें 3 की स्थिति गंभीर है. ग्रामीणों द्वारा अचानक इस तरह किए गए हमले के बाद उत्पाद विभाग की टीम बैकफुट पर आ गई. जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस क्रम में 7 से 8 होमगार्ड और एक्साइज विभाग के जवान घायल हो गए. इस घटना के बाद उत्पाद विभाग द्वारा हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला को भी छुड़ा लिया गया है.
8 जवान घायल :मिली जानकारी के अनुसारउत्पाद निभाग की टीम ने जैसे ही महिला को पकड़ा, वैसे ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से लैस होकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. और आठ जवानों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद शेरघाटी, चेरकी, बोधगया और अन्य थाना दल-बल के साथ दोबारा घटनास्थल पहुंची. जहां से क्षतिग्रस्त गाड़ी को लाया गया और सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.
'शेेरघाटी के नेमा बीघा गांव में शराब बिक्री और बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम यहां पहुंची थी. टीम ने कार्रवाई कर एक महिला को पकड़ा था. इसी क्रम में अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आक्रोशित नीमा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लगभग 2 से 3 सौ लोगों ने पथराव किया. जिससे वाहन का शीशा टूट गया. वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसमें 7 से 8 जवान घायल हो गए हैं. 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों में होमगार्ड के जवान दिनेश्वरी चौधरी, ब्रह्मदेव यादव, वाहन का चालक होमगार्ड जवान मंटू कुमार समेत अन्य शामिल हैं.' - शैलेंद्र कुमार आजाद, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग
'शेरघाटी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह के हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग