गया: जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ से गुरुवार की रात पुलिस ने लूटे गए दो ट्रकों को गुरुआ थाना क्षेत्र से बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी. बता दें कि फर्जी थाना प्रभारी बनकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
गया: फर्जी थाना प्रभारी बनकर लूटे गए दो ट्रक बरामद, अपराधी फरार
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इमामगंज क्षेत्र पुलिस गतिविधियों में आई कमी के वजह से अपराधिक घटना बढ़ी है. उन्होंने इस संबंध में बताया कि इमामगंज क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए ट्रकों को लूट की घटना घटी है.
अपराधियों की हो रही पहचान
बता दें कि इमामगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात में अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रकों को लूट लिया था. जिसकी सूचना मिलते ही घटना की छानबीन करने के लिए खुद एसएसपी राजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम गठित कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जिसके बाद टीम ने गुरुआ थाना क्षेत्र से दोनों ट्रकों को बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिसमे कुछ स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सामने आ रही है.
लुटेरे फरार
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इमामगंज क्षेत्र पुलिस गतिविधियों में आई कमी की वजह से अपराधिक घटना बढ़ी है. उन्होंने इस संबंध में बताया कि इमामगंज क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए ऐसी घटना घटी है. एसएसपी ने कहा कि टीम के जैसा काम नहीं हो रहा है. इमामगंज क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसपी को सुझाव दिया गया है. साथ ही इलाके में पुलिस की गतिविधियां बढ़ाए जाने की बात कही है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बरामद कर लिया. लेकिन, लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.