बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: निर्माण के दौरान चिमनी गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

हादसे के शिकार होने वाले तमाम मजदूर उत्तर प्रदेश के सम्बल जिले के रहने वाले हैं. वहीं, मृतक की पहचान मोहम्मद मुजशिम और नसीम खां के रूप में की गई.

चिमनी गिरने से दो मजदूरों की मौत

By

Published : Oct 31, 2019, 11:23 PM IST

गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के कमात गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर चिमनी बना रहे मजदूरों पर अचानक चिमनी गिर गई. बता दें कि चिमनी गिरने से दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. साथ ही घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गए.

हादसे के शिकार उत्तर प्रदेश निवासी
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार होने वाले तमाम मजदूर उत्तर प्रदेश के सम्बल जिले के रहने वाले हैं. वहीं, मृतक की पहचान मोहम्मद मुजशिम और नसीम खां के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश के स्वजपुर सूरत नगला के रहने वाले थे. वहीं, हादसे के बाद आस-पास में मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और चिमनी के मलबे में दबे मजदूरों को निकाला. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

चिमनी गिरने से दो मजदूरों की मौत

'चिमनी के नहीं सूखने से हुई दुर्घटना'
घायल मजदूरों में बाबू खान और मो. शफीक बताए गए. जिनका उपचार शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि मृतक और घायल मजदूर एक ही गांव के रहने वाले थे. ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि चारों मजदूर चिमनी बना रहे थे. प्रतिदिन दो इंच चिमनी जोड़ा जाता था. वहीं, इन लोगों ने गुरूवार को18 इंच चिमनी जोड़ दिया था. जिससे चिमनी पूरी तरह सूख नहीं पायी और दुर्घटना हो गई.

घायल मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details