गया:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक एईएस / जेई के 23 संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है. इन संदिग्धों में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि अबतक छह बच्चों की मौत हो चुकी है.
6 अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती
मगध मेडिकल कॉलेज में एईएस से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 23 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें 6 की मौत हो गई है. अस्पताल के शिशु वार्ड में विभाग ने अलग से छह डॉक्टरों की नियुक्ति की है. शिशु वार्ड में भर्ती 13 बच्चों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
ANMMCH में एईस के संदिग्ध AES मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड
ANMMCH में 30 बेड का आईसीयू और 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड AES/JE मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है. अस्पताल में भर्ती कई बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चमकी बुखार बताकर यहां रेफर किया गया. कई बच्चों के परिजनों को अस्पताल में आने के बाद बिमारी के बारे में पता चला. हालांकि इलाज से कई बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है.
ANMMCH में एईस से पीड़ित बच्चे 13 संदिग्ध का चल रहा इलाज
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इसके अलावा 3 मरीजों की हालत नाजुक है, जबकि13 संदिग्धों का इलाज चल रहा है.