बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने की मारपीट, लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

बिहार के गया में टीपीसी नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मरपीट की है. साथ ही संवेदक फोन कर लेवी की मांग की है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

TPC Naxalites
TPC Naxalites

By

Published : Aug 4, 2021, 8:18 AM IST

गया:बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में टीपीसी नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है. जानकारी के अनुसार, रानीगंज से बढ़ीखाप गांव तक जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ) के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. टीपीसी ( TPC ) नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की और संवेदक अजय साव को फोन कर लेवी की मांग की.

इस संबंध मगध कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक अजय साव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रानीगंज से बढ़ीखाप गांव तक जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. उस निर्माण कार्य को मंगलवार की शाम दो बाइक से चार की संख्या में आए हथियारबंद टीपीसी नामक नक्सलियों ने सड़क में लगे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए काम रोकवा दिया.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai News: हार्डकोर दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संवेदक के अनुसार, संतन यादव नामक एक युवक ने फोन कर अपने आप को टीपीसी नक्सली संगठन का नेता बता कर धमकी दिया कि लेवी नहीं देने तक काम रोक दो और अगर नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इसके बाद से काम को रोक दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से काम कर रहे मजदूरों एवं संवेदक में दहशत का माहौल व्याप्त है.

संवेदक अजय साव ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय थाना से लेकर वरीय अधिकारियों के पास मोबाइल फोन से कॉल कर घटना की पूरी जानकारी से अवगत करा दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details