बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: NMMCH में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार

नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में इलाजरत 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जबकि गया में 5,260 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई. इसमें 377 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

नारायण मगध मेडिकल कॉलेज
नारायण मगध मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 9, 2021, 4:15 AM IST

गया:नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में इलाजरत 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. अब मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. जबकि, शनिवार को 377 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:गया: कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, एक माह में 20 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात

शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मरने की पुष्टि
कोरोना नोडल पदाधिकारी एनके पासवान ने बताया कि इलाज के दौरान 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इस अस्पताल में अभी 190 के करीब मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अधिकांश ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर पांच-पांच संक्रमितों की मौत हुई थी. शनिवार को दस संक्रमितों की मौतें सामने आई हैं. मरने वालों में 8 गया जिले के हैं. जबकि, दो मगध क्षेत्र के दूसरे जिले के हैं.

रिकवरी रेट घटा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गया में 5,260 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई. इसमें 377 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 881 मरीज ठीक हो गए हैं. 377 नए मरीजों के साथ ही गया जिले में मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,637 तक पहुंच गया है. जबकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21,264 हो गई है.वहीं, एक्टिव केस काफी घटकर 5,238 ही रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details