बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बढ़ती तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पर्यटकों की संख्या में भी आई गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी और लू से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं.

पर्यटक

By

Published : Jun 16, 2019, 11:46 PM IST

गया:पूरे बिहार में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गर्म पछुआ हवा के कारण लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है. इस तपिश के कारण गया के सैलानी भी परेशान है. विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते थे, इस गर्मी के कारण वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

पर्यटकों की संख्या में आई कमी
महाबोधी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानंद ने बताया कि तीखी धूप और लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग सुबह-शाम घर में ही रहना पसंद करते हैं. मंदिर में जहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पूजा-अर्चना करने आते थे, इस तपिश वाली गर्मी के कारण उनका आना भी कम हो गया है.

बढ़ती तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी और लू से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है ना ही रात में. लोग हर तरफ परेशान नजर आ रहे हैं.

20 जून के बाद दस्तक देगी मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 20 जून के बाद ही मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल इस तल्ख मौसम के कारण बिहार में अबतक मौत का आकंडा 60 के पार पहुंच चुका है. लोग इस उबलते मौसम में जीने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details