बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

शिक्षकों ने कहा कि आगामी 17 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर और 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा.

सरकार के खिलाफ धरना देते शिक्षक

By

Published : Aug 4, 2019, 8:05 AM IST

गया: जिले के बेलगंज प्रखंड के शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.

'सरकार शिक्षकों के प्रति कर रही तानाशाही'
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित धरना का नेतृत्व कर रहे प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार भारती ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षकों के प्रति तानाशाह हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि ये धरना राज्यव्यापी आन्दोलन की पहली कड़ी है.

सरकार के खिलाफ धरना देते शिक्षक

5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल धरना
शिक्षकों ने साथ ही कहा कि आगामी 17 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर और 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details