गया:कोरोना वायरस के कारण पूरा देश भयभीत है. इसकी वजह से लोगों के जीवन में उथल-पुथल मच गया है. एक ओर जहां कोरोना वायरस के वजह से कई शादियां टल गई. वहीं निकाह को ऑनलाइन करवाया गया. इसी बीच गया में कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से एक शिक्षक ने अपने पिता का श्राद्ध भोज स्थगित कर दिया.
बोधगया के रहनेवाले राजेश पासवान ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने पिता का श्राद्धभोज स्थगित कर दिया. राजेश के इस फैसले के साथ उनके परिवार वाले और ग्रामीण भी हैं. उनकी इस काम की तारीफ पूरे गांव में हो रही है.
कोरोना और लॉक डाउन को देखकर लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक बोधगया प्रखण्ड में कोल्हड़ा गांव में शिक्षक के नौकरी करनेवाले राजेश ने कोरोना वायरस और लॉक डाउन को लेकर ये फैसला लिया है. राजेश के इस फैसले को सर्वसम्मति से उनके परिवार के दोनो भाइयों के साथ-साथ पूरे गांव ने माना है. राजेश ने श्राद्ध भोज स्थगित करने की बात पंडित जी से कही तो पंडित ने एक-एक मीटर के दूरी पर सभी को बैठाकर श्राद्ध कर्म कराया.