बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बालू उत्खनन मामले में शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने की छापेमारी, हिरासत में 2 लोग

जिले में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बालू उत्खनन के मामले में छापेमारी की गई. इसके साथ ही मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

बालू उत्खनन के मामले में की गई छापेमारी
बालू उत्खनन के मामले में की गई छापेमारी

By

Published : Dec 24, 2020, 9:17 AM IST

गया: शेरघाटी शहर के पूरब और पश्चिम में स्थित बुढ़िया और मोरहर नदी से बालू उत्खनन के मामले में शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि छापेमारी में मिट्टी से लदे चार हाईवा और खनन कार्य स्थल से दो पोकलेन जब्त की गई है.

हिरासत में दो लोग
बुढ़िया नदी में गोपालपुर पलहद के निकट पोकलेन के माध्यम से मिट्टी और बालू का खनन किया जा रहा था. इसमें खनन कार्य में लगे दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जीटी रोड स्थित गोपालपुर के समीप एक धर्म कांटा से गिट्टी लदा हाईवा भी जब्त किया गया है. हाईवा में क्षमता से अधिक गिट्टी लोड का आरोप है.

5 वर्षों में 12 से अधिक लोगों की मौत
एसडीओ और डीएसपी के संयुक्त अभियान शेरघाटी के बुढ़िया नदी से प्रारंभ हुई. इसके बाद गया चेरकी रोड में चिताप उचिरमा के समीप भी छापेमारी की गई. उक्त स्थान पर बालू का डंपिंग भी पाया गया. अधिकारियों ने कहा कि बालू खनन के पश्चात गड्ढे को नियम के अनुकूल भरा नहीं जा रहा है. उल्लेखनीय हो कि नदी में नियम के विपरीत बालू खनन के जाने से बने गड्ढे में 5 वर्षों में 12 से अधिक मौतें डूबने से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details