गया : बिहार के गया में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पुत्र ही निकला. उसने अपने तीन दोस्तों से पिता की हत्या करवाई थी. गौरतलब हो कि 14 जुलाई की रात्रि को प्रॉपर्टी डीलर गोविंद प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दुबहल वजीतपुर गांव स्थित बधार से प्रॉपर्टी डीलर का शव 15 जुलाई की सुबह को बरामद किया था.
ये भी पढ़ें-Bihar Crime : 'नवादा में नवविवाहिता की हत्या, जमुई में गोईंठा के नीचे शव छिपाया'
पिता से पैसे को लेकर हुआ था विवाद: बीते 14 जुलाई की रात्रि को प्रॉपर्टी डीलर गोविंद प्रसाद की हत्या मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुबहल वजीतपुर में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. इस गांव के बधार से उनका शव बरामद किया गया था. घर से लौटते वक्त उनकी हत्या की गई थी. अब पुलिस ने इसका खुलासा किया है, तो सनसनीखेज बात सामने आई है. गोविंद प्रसाद की हत्या का मास्टरमाइंड उसका पुत्र ही निकला है. बताया जाता है कि गोविंद प्रसाद के पुत्र अमित कुमार का पैसे के लेनदेन को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हो गया था.
अगवा कर कराई हत्या: इसके बाद उसने अपने ही पिता की हत्या कराने की साजिश रच ली. इसमें अपने तीन दोस्तों को शामिल किया और फिर बीते 14 जुलाई को गोविंद प्रसाद को रास्ते से अगवा कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक प्रॉपर्टी डीलर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियावां का रहने डाला था. इस घटना को हादसे का रूप भी देने की कोशिश की गई थी और बाइक को क्षतिग्रस्त किया गया था.
टोपी से कातिल तक पहुंची पुलिस : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया था. इसके बाद इस कांड के खुलासे के लिए विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम मामले की छानबीन में जुट गई थी. इस बीच घटनास्थल से पुलिस ने टोपी और चप्पल बरामद किए थे. टोपी और चप्पल के सहारे पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. इस बीच टोपी और चप्पल के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी की पहचान कर ली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
पिता की हत्या का आरोपी निकला बेटा: पुलिस ने हिरासत में लेकर शेखर कुमार चंदौती थाना क्षेत्र निवासी से पूछताछ करनी शुरू की. पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और उसने इस कांड का जब खुलासा किया तो पुलिस भी भौंचक रह गई. शेखर कुमार ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम ने छोटकी डेल्हा से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर कांड के मुख्य मास्टरमाइंड गोविंद प्रसाद के बेटे अमित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई हुंडई कार और मोबाइल की बरामदगी कर ली है. वहीं, एक अपराधी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद: पुत्र अमित कुमार ने अपने पिता प्रॉपर्टी डीलर गोविंद प्रसाद की हत्या अपने दोस्तों से करवाई. उसने पैसे का लालच देकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिलवाया. एक पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या करवाने की वारदात के खुलासे को लेकर लोग भी सकते में हैं. वहीं पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए हथियार की भी बरामदगी कर ली है.
''पैसे का विवाद और लालच में पुत्र अमित कुमार ने अपने तीन दोस्तों की मदद से पिता की ही हत्या करवा दी. कांड का मुख्य मास्टरमाइंड उसका पुत्र ही निकला है. पुलिस ने पुत्र समेत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं एक अपराधी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया