बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ग्रामीणों ने दुकानदार पर राशन नहीं देने का लगाया आरोप, कार्रवाई करने की मांग

गया में ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार मुन्नी देवी पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही उस पर कार्रवाई करने की मांग है.

gaya
gaya

By

Published : Apr 14, 2020, 10:33 PM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखण्ड के पंचायत बारा वार्ड संख्या 10 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार मुन्नी देवी पर वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव और सैंकड़ो ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. वहीं वार्ड सदस्य गुलाबचन्द मांझी और वार्ड सचिव नंद केशर मांझी के साथ-साथ वार्ड संख्या 10 के सैंकड़ो लोगों ने सही समय पर अनाज वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही लोगों के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.

कार्रवाई करने की मांग
वार्ड संख्या 10 के सैंकड़ो लोगों ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. लोगों को कहना है कि इस विषम परिस्थितियों में भी सही समय पर राशन नहीं मिलेगा, तो हमलोग क्या खायेंगे. लॉक डाउन होने के कारण हमलोगों को खाने के लाले पड़ रहे हैं और सही समय पर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. हमलोग भूखे मरने की स्थिति में है.

राशन नहीं देने का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी भी कभी सुध लेने नहीं आते हैं. सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. बता दें कि बोधगया प्रखण्ड के बारा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के गरीबों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details