गया: इन दिनों गया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को बहुत राहत मिल रही है. गया कि सर्द रात आम लोगों की जन जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है. वहीं, ठंड के कारण जिले में कई की मौत भी हो चुकी है. जिसको देखते हुए सरकार ने ठंड से बचने के लिए कबंल वितरण करने के लिए राशि निर्गत की है.
दरअसल पिछले दो सप्ताह से गया में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से 5 डिग्री तक औसतन रहा है. जिसके वजह से गया में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. इधर के सुबह में धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. कड़ाके ठंड से सबसे ज्यादा गरीब और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.