बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुद मुफलिसी में जीकर भी सैकड़ों बच्चों को शिक्षित कर रहा है सौरभ

बिहार में शिक्षा के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन सच तो यह है कि आज भी शहर के दूर के गांवों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. गया के नक्सल क्षेत्र बजौरा पंचायत में एक शख्स खुद मुश्किलों का सामना कर फ्री में बच्चों को शिक्षा दे रहा है.

्

By

Published : Mar 24, 2021, 4:53 PM IST

गया :डोभी प्रखण्ड के बजौरा पंचायत स्थित शाहपुर गांव में एक युवक खुद मुफलिसी जीवन व्यतीत कर पिछले 3 वर्षों से सैकड़ों बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है, अब सौरभ रात्रि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जागरूक कर रहा है. सौरभ के साथ सैकड़ों छात्र जुड़े हुए हैं.

सौरभ की प्रयास से गांव के शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला है. पहले इक्का-दुक्का लोग ही मैट्रिक परीक्षा में बैठते थे. वहीं आज दर्जनों बच्चे प्रतिवर्ष मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. अब छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढे उसके लिए रात्रि क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है.

शिक्षा की अलख जगा रहा सौरभ
शिक्षक सौरभ रंजन ने बताया कि यह अभियान 'रात्रि क्विज प्रतियोगिता' के माध्यम से चलाया जा रहा है .इसमें प्रत्येक सोमवार को रात्रि क्विज का आयोजन एक गांव में किया जाना है. जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी शामिल होंगे. रात्रि के समय होने से गांव के अभिभावक लोगों की मौजूदगी ज्यादा होगी लिहाजा प्रोजेक्टर के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार के गया में बड़ी पहल, अब फायर सूट पहनकर आग बुझाने उतरेंगे अग्निशमन के जांबाज

बीते सोमवार की रात को इस आयोजन की शुरुआत शाहपुर गांव से की गई. जिसमें रात्रि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गांव से 200 से अधिक प्रतिभागियों के अलावा 500 - 600 अभिभावकों की मौजूदगी थी. यह क्विज दो राउंड में करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details