गया:शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले स्वयंसेवकों ने पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिसका आज समापन हो जाएगा. कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों और छात्राओं ने लोगों को पोलियो के बारे में जागरूक किया.
'पोलियो विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जो मूल रूप से 1 से 5 साल की आयु के बच्चों को प्रभावित करता है. सभी माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो से मुक्त रखने के लिए दो बूंद पोलियो रोधी खुराक जरूर पिलाएं.'- प्रो. जावेद अशरफ, प्राचार्य, जीबीएम कॉलेज
पढ़ें:शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए CM नीतीश
'हर साल दिसंबर और जनवरी महीने में 5 साल से कम आयु के सभी बच्चों को ओरल पोलियो टीके की दो खुराकें दी जाती हैं. सरकार द्वारा किये गये इन प्रयत्नों के फलस्वरूप भारत में पोलियोमाइलिटिस की दर में काफी कमी आई है. हमारा भारत पोलियो से मुक्त हो, देश के सभी बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हों, हम सबका यही ध्येय है.'- डॉ.कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, सहायक प्राध्यापिका
इस अभियान के तहत एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने कोविड-19 प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर आस-पड़ोस के लोगों को पोलियो के खतरे और उससे बचाव के बारे में जानकारियां दी जा रहीं हैं.