गया: जिले की शेरघाटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं गुरुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज है. सभी काफी दिनों से फरार थे.
10 अभियुक्त गिरफ्तार
जिलें में अपराध में लिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है. जिसके तहत पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिसमें पुलिस ने शेरघाटी थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को और गुरुआ पुलिस ने 8 लोगों को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
क्षेत्र के बनियाबरौंन गांव से अशरफ खां और गोपालपुर से राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों अभियुक्तों को अलग-अलग मामले में न्यायालय के आदेश पर बेल मिली थी. दोनों अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नही होने रहे थे. जिन्हें न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. - अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शेरघाटी.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मनोज हत्याकांड का किया उद्भेदन, तीनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पिरवा गांव के सुरेश महतो, रंजीत कुमार समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं खुटहा गांव से मनीष कुमार, अर्जुन यादव और नउवाखाप गांव से सौरभ कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. तीनों व्यक्तियों पर मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज थी. - दिवाकर कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष गुरुआ