बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः पुलिस ने ऑटो से बरामद की 22 बोतल शराब, चालक फरार

बांके बाजार थाने क्षेत्र से पुलिस ने एक ऑटो से 22 बोतल शराब बरादम की है. शराब ऑटो की पिछली सीट के नीचे रखी हुई थी. पुलिस को देखकर चालक भाग खड़ा हुआ.

बांकेबाजार
बांकेबाजार

By

Published : Oct 17, 2020, 5:17 AM IST

गया(इमामगंज): जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऑटो से 22 बोतल विदेशी शराब बरादम की है. पुलिस को देखते ही ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ऑटो में नंबर प्लेट नहीं है. पुलिस ऑटो मालिक की पहचान करने में जुटी है.

बांके बाजार थाने क्षेत्र का मामला
दरअसल बांके बाजार थाने के एसएचओ कुमार सौरभ को गुप्त सूचना मिली था कि झारखंड से ऑटो के माध्यम से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद कुमार सौरभ एसटीएफ के जवानों के साथ ऑटो की तलाश में निकले.

ऑटो की सीट के नीचे से शराब बरामद
थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव के पास पुलिस को एक संदिग्ध ऑटो दिखी. पुलिस ऑटो की बढ़ी तो उसका चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही. पुलिस को ऑटो की पिछली सीट के नीचे से 22 बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस शराब और ऑटो को जब्त कर थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

विधानसभा चुनाव के दौरान भी हो रही तस्करी
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी. यहां इसका निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती है. पुलिस इसके अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. तस्कीर विधानसभा चुनाव के दौरान भी दम मारने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details