बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से मौत के बाद पड़ोसियों ने फेरा मुंह, स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से परिवार ने किया अंतिम संस्कार

गया के खिजसराय में कोविड से मौत के बाद सेवानिवृत शिक्षक को कंधा देने के लिए कोई आगे नहीं आया. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार की मदद की.

corona in gaya
corona in gaya

By

Published : May 15, 2021, 10:23 PM IST

गया:कोरोना रिश्ते तार-तार हो रहे हैं. लोग इंसानियत तक भूल बैठे हैं. खिजरसराय बाजार में कोविडसे मौतहोने के बाद सेवानिवृत शिक्षक के शव को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं आए. खिजरसराय शिवाला के निवासी अशोक कुमार गुप्ता की मौत कोविड संक्रमण के कारण शनिवार को हो गई थी.

यह भी पढ़ें-दरभंगा के DMCH का हाल, जर्जर अस्पताल में हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज

कोविड से सेवानिवृत शिक्षक की मौत
कोरोना संक्रमण से सेवानिवृत शिक्षक की मौत के बाद कोई भी पड़ोसी मदद के लिए आगे नहीं आया. परिजनों ने लोगों से मदद की अपील भी की, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया.

स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों ने की मदद
पिछले कई दिनों से अशोक घर में ही इलाजरत थे और मुहल्ले के लोगों को इनके कोविड पॉजीटिव होने की खबर थी. शनिवार को उनकी मौत की खबर आई. जिसके बाद मुहल्ले में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया. अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा था. तब इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. जिसके बाद एसडीएम मनोज कुमार के पहल पर मृतक के पुत्र को पीपीई किट की आपूर्ति की गई. अन्य स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों की मदद से शव का मुक्ति वाहन से फल्गु नदी के तट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details