गयाःबिहार का गया अफीम की खेती का जोन बना हुआ है. इस अवैध खेती का उत्पादन बिहार ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तक तस्करी की जाती है. अफीम के सफेद पाउडर से लाखों का काला कारोबार चलता है. ढाई दशक से अधिक समय से गया के कई इलाकों में अफीम की खेती हो रही है. लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद भी 90 दशक से शुरू खेती पर अब तक विराम नहीं लग पाया है.
नक्सलियों के लिए आर्थिक स्रोत का माध्यमःसूत्रों से पता चला है कि इस बार अफीम की खेती के लिए 2 हजार एकड़ खेत तैयार किया गया है. माफियाओं की ओर से नक्सलियों को पहले ही बड़ी रकम पहुंचा दी गई है ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो. नक्सलियों की ओर से इस गोरखधंधे की रक्षा भी की जाती है, क्योंकि अफीम की खेती नक्सलियों के लिए बड़ा आर्थिक स्रोत माना जाता है.
अफीम खेती के लिए अड्डा बना गयाः 1990 के दशक से गया जिले के नक्सल इलाकों में अफीम की खेती की शुरुआत हुई. इसकी शुरुआत बाराचट्टी प्रखंड के दक्षिण वाले इलाके से शुरू की गई थी. धीरे-धीरे इसका विस्तार हुआ और अब यह इमामगंज अनुमंडल थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े स्तर पर इसकी खेती होती है. बाराचट्टी के अलावे इमामगंज अनुमंडल के थाना क्षेत्र में भी अफीम की खेती अब वृहत पैमाने पर की जाती है.
पिछले साल भी नष्ट की गई फसलः वर्ष 2022 की ही बात करें तो हजारों एकड़ की भूमि में लगी अफीम की फसल नष्ट की गई थी. अफीम की खेती इस कदर लगाई गई थी कि इसे नष्ट करने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर, भारी संख्या में सुरक्षा बल की मदद लेनी पड़ी थी. हालांकि तब भी अफीम की पूरी फसल नष्ट नहीं हो पाई थी. ऐसे में कहीं न कहीं अफीम की खेती को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बड़े माफियाओं की भूमिकाः इस साल भी बड़े पैमाने पर खेती शुरू होने की सूचना मिल रही है. अक्टूबर का महीना चढ़ते ही अफीम की खेती के लिए जमीन तैयार करनी शुरू कर दी गई थी. हालांकि इक्के-दुक्के स्थान पर सूचना के बाद वन विभाग व सुरक्षा बलों की टीम ने मिलकर कार्रवाई की थी, लेकिन यह कारवाई बहुत थोड़ी थी. अब जिस तरह से अफीम की खेती लगाई गई है उससे पता चलता है कि इसके पीछे बड़ा रैकेट काम कर रहा है.
बड़े लोगों का संरक्षणः सरकार की जमीन हो या रैयति या वन विभाग की, अफीम की फसल खूब होती रही है. करीब 30 वर्षों से गया जिले के बड़े भूभाग में यह गोरख धंधा चल रहा है. कहा तो यह भी जाता है कि इसमें ऐसे लोगों की भी मिलीभगत है, जिनके जिम्मे इसपर रोक लगाने की है, लेकिन मिलीभगत का परिणाम है कि अफीम की खेती न सिर्फ की जाती है बल्कि इसे संरक्षण भी प्रदान किया जाता है.