गया:दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे मंगोलियाई राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने बोधगया में भगवान बुद्ध का दर्शन किए. मंगोलियाई राष्ट्रपति अपने शिष्टमंडल संग ज्ञान की धरती पर भगवान बुद्ध को नमन करने महाबोधी मंदिर पहुंचे. भारी सुरक्षा के बीच भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की. इसके अलावे राजगीर नालंदा घूमने के बाद गया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
मंगोलिया के राष्ट्रपति ने की महाबोधि मंदिर में पूजा, राजगीर और नालंदा का किया भ्रमण
महाबोधी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ मंगोलियाई राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा राजगीर और नालंदा का भ्रमण किया. 67 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर विशेष विमान से दिल्ली वापस लौट गये.
दरअसल, 8 बजे शिष्टमंडल के साथ सड़क मार्ग के जरिए नालंदा व राजगीर घूमने गए. एतिहासिक स्थल नालंदा और राजगीर का परिभ्रमण करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचे. जहां अपने शिष्टमंडल के साथ विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने गया एयरपोर्ट पर उन्हें विदाई दी.
67 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पहुंचे थे बोधगया
गौरतलब है कि मंगोलियाई राष्ट्रपति 20 सितंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पहुंचे थे. इस क्रम में वे शनिवार को 67 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ बोधगया पहुंचे थे. इस दौरान विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. इसके अलावे मंगोलियाई मोनेस्ट्री का भ्रमण किया था और व पूजा अर्चना भी की थी.