गया:जिले में मेयर और उनके समर्थक समाहरणालय का घेराव करने पहुंचे. उनका कहना है कि शहर को जलापूर्ति योजना से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था को बुडको ने अव्यवस्थित कर दिया है. बुडको ने पेयजल आपूर्ति के शहर के अधिकांश गली मुहल्ले के सड़कों को गड्डे में तब्दील कर दिया है. इससे उनमें खासा आक्रोश है.
गया: जलापूर्ति को लेकर DM कार्यालय का घेराव करने पहुंचे मेयर, दी चक्का जाम की चेतावनी
गया में जलापूर्ति को लेकर मेयर और उनके समर्थकों ने समाहरणालय में हंगामा किया. बाद में डीएम के आश्वासन पर प्रदर्शन को स्थगित किया गया.
आक्रोशित होकर गया नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर सहित दर्जनों पार्षद आजाद पार्क में एकजुट हुए. जहां से वे डीएम के घेराव के लिए निकले. इस बीच जिला प्रशासन ने पूरे पार्क को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का आश्वासन मिला और प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया.
मेयर ने दी जानकारी
इस संबंध में मेयर गणेश पासवान ने बताया कि पूरे शहर में जलापूर्ति के नाम पर सड़कों को तोड़ दिया गया है. तोड़ने के बाद महीनों तक उसे बनाया नहीं गया. जब बुडको से जानकारी लेना चाहते है तो वो कहता है मेयर और डिप्टी मेयर को नहीं जानते हैं. जनता पानी के लिए तरस रही है. लेकिन बुडको के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.