बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः दबंगों ने रंगदारी के लिए घर में घुसकर की मारपीट, कई कीमती सामान लेकर हुए फरार

रंगदारी की मांग को लेकर हुई गई मारपीट की पूरी घटना (Crime in Gaya) सीसीटीवी में कैद हो गई है. कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित ने नामजद मामला दर्ज कराया है.

घर में लूटपाट
घर में लूटपाट

By

Published : Apr 15, 2022, 12:27 PM IST

गयाःबिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र (kotwali police station) के धामी टोला मेंरंगदारी को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि रंगदारी मांगने के लिए दबंग घर में घुस गए और राजा पंडा नाम के व्यक्ति के साथ (Man Beaten For Extortion In Gaya) मारपीट की. इस दौरान नगद राशि और कई कीमती सामान भी बदमाश उठा ले गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःछपरा का दबंग सिपाही : बैंक में युवक से की बदसलूकी, SP ने दिए जांच के आदेश

धड़ाधड़ घर में घुसे बदमाशःजानकारी के अनुसार धामी टोला में राजा पंडा अपने कमरे में थे. इसी बीच आधा दर्जन से अधिक दबंग अचानक घर में घुस गए. इसके बाद राजा पंडा से मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में राजा पंडा के भाई अक्षय पंडा ने बताया कि घटना करने वाले लोगों को वे लोग जानते हैं. इसमें गौतम यादव, विशाल यादव समेत कई लोग शामिल हैं, जो कंडी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:सुपौल में डबल मर्डर: कोसी नदी में मिली वार्ड पार्षद के 2 बेटों की लाश, ससुराल के लिए निकला था एक भाई

आरोप ये भी लगाया गया है कि घर में घुसने के बाद नकदी और कई सम्मान की लूटपाट की गई है. उक्त लोग हथियार से लैस थे. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कितने रुपये के सामान की लूट हुई इसका पता नहीं लग सका है.



इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है. जो सीसीटीवी में भी कैद है. इस मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details