गया:जिले की बाराचट्टी विधानसभा में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने हिसाब से कार्य करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय रविदास ने जिले के बाराचट्टी प्रखंड के पतलुका पंचायत में लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने वाले पंचायत के कार्यकर्ताओं, वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव और अन्य लोगों को सम्मानित भी किया.
लोजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तेज ही गयी. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय रविदास जिले के बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्या सुन रहे है. इसी के तहत बाराचट्टी प्रखंड के हाहेसाड़ी में लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय रविदास के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा चलाये गए (बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट) विजन को जन-जन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही.
LJP नेता संजय रविदास ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
वहीं, इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया, साथ ही कोरोना से लड़ने वाले पंचयात के लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य और अन्य लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया है. वहीं, बैठक में उन्होंने ने बताया कि आज भी बाराचट्टी के लोग विकास से वंचित है, यहां सकड़, बिजली, पेयजल, सिंचाई के साधन की कमी है. वहीं, बैठक में उपस्थित लोगों ने लोजपा नेता से कई वर्षों से नही बन पा रहे घोरडुबा बांध को जल्द बनाने की भी मांग की है.
JEE और NEET के स्टूडेंट्स की मदद को सामने आई लोजपा
इस दौरान संजय रविदास ने लोजपा कार्यकर्ताओ से कहा कि पार्टी की ओर से हम लोगों को जिमेवारी मिली है कि अभी JEE और NEET की परीक्षा चल रही है, जिसमें हमारी पार्टी ने स्टूडेंट्स को सुरक्षित परीक्षा दिलाने, उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने कि जिमेवारी हम सभी कि है, उन्होंने कहा कि जिस भी स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होना है, वह हमारी पार्टी से संपर्क करे सभी को परीक्षा में शामिल करवाने का कार्य हमारी पार्टी करेगी.