बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जाप जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा JDU का दामन

जदयू एमएलसी रणवीर नंदन ने कहा कि हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. जिस वजह से आज लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं के पार्टी में आने से पार्टी और भी मजबूत हुई है.

जाप जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा JDU का दामन
जाप जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा JDU का दामन

By

Published : Jan 18, 2020, 7:53 PM IST

गया: जिले में जाप पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया. इसको लेकर शहर के आईएमए हॉल प्रांगण में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जदयू के एमएलसी रणवीर नंदन और युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई. मौके पर सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाते रहे.

जाप जिलाध्यक्ष ने थामा JDU का दामन

'युवाओं के आने से पार्टी हुई मजबूत'
इस मौके पर जदयू एमएलसी रणवीर नंदन ने कहा कि हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. जिस वजह से आज लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जाप नेता कुमार गौरव अपने कई कार्यकर्ताओं के जदयू का दामन थामा है. जिनका हम लोगों ने स्वागत किया है. युवाओं के पार्टी में आने से पार्टी और भी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा बिहार यूथ प्रदेश है. युवाओं की मजबूती से ही बिहार आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रदेश के विकास के लिए कार्यरत हैं. वे जनहित में कई योजनाएं चला रहे हैं. जिस वजह से उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर थामा जदयू का दामन'
वहीं, जदयू में शामिल होने वाले नेता कुमार गौरव ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनहित के कार्यों और पार्टी के विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने जदयू का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 सालों में शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ रहे हैं, वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करेंगे और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे. वहीं, जाप को छोड़ने पर उन्होंने कहा कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और हमारे कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल नहीं था. जिस वजह से उन्होंने जाप को अलविदा कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details