गयाःजिले में माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत संग्रहालय सभागार में हरियाली दिवस मनाया गया. इसके अंतर्गत सौर ऊर्जा के बचत पर बल और प्रोत्साहन विषय पर परीचर्चा किया गया.
अधिकारियों समेत स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
बता दें कि बिहार सरकार ने हरियाली अभियान को सफल और योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक पहल किया है. इसके तहत सभी जिलाधिकारी को माह के प्रथम मंगलवार को हरियाली दिवस मनाए जाने का निर्देश दिया है. जिसमें एक विषय पर परिचर्चा कर उस विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई है. मंगलवार को हुई परिचर्चा में एसएसपी, डीडीसी, डीएचओ सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के तहत 11 प्रमुख अव्यय पर चर्चा
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में जिले के सभी कार्यालयों और स्कूलों में माह के प्रथम मंगलवार को हरियाली दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत 11 प्रमुख अव्यय पर चर्चा की जाएगी. 11 अव्यय में से किसी एक अव्यय को थीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम था, जिसमे जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने सौर ऊर्जा के उपयोग और ऊर्जा के बचत पर परिचर्चा की.
50 लाख पेड़ लगाने का संकल्प
बता दें 9 अगस्त 2020 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में 50 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया हैं. इसके लिए हरियाली दिवस कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे लोगों मे जागरूकता आए और लोग जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से जुड़े.