बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :गया जिले की गुरुआ विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा किया. उसके बाद दो बार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. अबतक यहां 10 चुनाव हुए हैं.
- 2011 के जनगणना के अनुसार, गुरूआ सीट की कुल जनसंख्या-4 लाख 26 हजार 171 है.
- जिसमें से 98.78% ग्रामीण और1.22% जनसंख्या शहरी है.
- आबादी में अनुसूचित जाति 32.4%, अनुसूचित जनजाति 0.03% है.
- इस सीट पर कुल मतदाता- 2 लाख 77 हजार 148 हैं.