गयाः कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती आखडा टीओपी के जवानों को एक बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा है. आठ से दस घंटे की ड्यूटी के दौरान उन्हें शौचालय जाने के लिए जुगाड़ तलाशनी पड़ती है. सरकारी व्यवस्थाओं से तंग होकर खुद टीओपी के जवानों ने ईंट 'भीख' मांग कर शौचालय बनाने में जुट गए हैं.
कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा टीओपी के भवन की हालत जर्जर है. कर्मियों को डर लगता है. क्योंकि अक्सर छत से सीमेंट के टुकड़े गिरते रहते हैं. कभी भी छत गिर सकती है. जो किसी भी समय दुर्घटना का बड़ा रूप धारण कर सकता है.
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां तैनात जवान खुद ही अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. जर्जर भवन के साथ ही यहां शौचालय भी नहीं है. उन्हें दिन के उजाले में फल्गु नदी में शौच के लिए जाना पड़ता है.