गया: आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छठव्रतियों के साथ बहुत कम लोग घाटों पर पहुंचे तो अच्छा होगा.
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गया शहर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुरक्षा मानकों व भीड़ नियंत्रण को लेकर फल्गु नदी के घाटों और प्रसिद्ध कुंडों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने आला अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
घर से छठ करने की अपील
बीते दिनों गृह विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने लोगों से छठ के दौरान घाट पर सार्वजनिक रूप से छठ करने के बजाय अपने ही घरों से छठ करने की अपील की है. ताकि कोरोना में एहतियात बरती जा सके.
घाटों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान ने जिलाधिकारी ने कहा कि गहाराई वाले घाटों को बांस से बैरेकेडिंग किया जाएगा. छठ घाटों पर टेंट और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. घाटों पर दलदल होने और नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से घाट खतरनाक हो गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है.
''अगर घर पर छठ नहीं कर सकें तो उनके लिए जिला प्रशासन और गया नगर निगम के द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा मानकों के साथ उसकी तैयारी की गई है. लेकिन छठव्रतियों के साथ मात्र एक से दो व्यक्ति आने की अनुमति रहेगी.''-अभिषेक सिंह,जिलाधिकारी
कमियों को दूर करने का निर्देश
वहीं, इस निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गईं उनको चिन्हित करते हुए नगर निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें. जिलाधिकारी ने फल्गु नदी में नाले के पानी का बहाव को लेकर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि नाले के पानी का बहाव को अविलंब बंद कराया जाए. साथ ही 2 दिन के अंदर पूरे नदी की साफ सफाई भी की जाए. सभी घाटों पर पीएस सिस्टम चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, कोविड-19 एसओपी का पर्याप्त साइनेज लगाया जाए.
इन निर्देशों का करें पालन :-
- अपने घर पर एक छोटा तालाब बनाकर या फिर टब में छठ पूजा करें.
- छठ घाटों पर जा भी रहें हैं तो शारीरिक दूरी का पालन करें, छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाएं.
- छठ घाट पर भीड़ एवं मेला से बचें
- छठ घाटों पर मास्क का प्रयोग अनवार्य रूप से करें.
- छठ व्रति के पास ज्यादा भीड़ ना लगाएं.
- छठ घाट पर बच्चों एवं बुजुर्गों को जाने की सख्त मनाही.
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त सावन कुमार सहायक समाहर्ता सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.