गया: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके बचाव एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी देने तथा सुझाव लेने के लिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों दी गयी. सुझाव भी मांगे गये.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: शनिवार को मिले 56 नये संक्रमित, कुल एक्टिव केस 758
डीएम ने वर्चुअल मीटिंग का किया आयोजन
वर्चुअल मीटिंग में जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमेशा से जनप्रतिनिधियों का सहयोग गया जिला प्रशासन को मिलता रहा है.
मुख्यमंत्री के द्वारा दो बार बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, इनसे अवगत कराने तथा आने वाले समय में चुनौतियों का सामना करने तथा कोरोना से संबंधित किये जा रहे कार्यों की जानकारी देने एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है.
डीएम ने कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ये भी पढ़ें-बांका: कोरोना से दो और मरीजों की गई जान, नियमों के उल्लंघन पर दो दुकानें सील
बैठक में जनप्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 2.22 लाख कोरोना जांच कराए गए हैं, जबकि राज्य का औसत जांच 1.8 लाख है. जिले में 8,328 एक्टिव केस हैं. 22,932 पॉजिटिव मामले हैं, जिसमे में लगभग 14,000 रिकवर हो चुके हैं.
जिले में कोरोना से 117 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिला प्रशासन, गया द्वारा अधिक से अधिक जांच कराए जा रहे हैं. गया जिले में मृत्यु दर पटना, भागलपुर एवं मुजफ्फपुर से कम है तथा कोरोना जांच की संख्या भी अधिक है.
कोरोना का नया स्ट्रेन काफी अधिक संक्रामक
जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी अधिक संक्रामक है, इसीलिए जिलावासियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 94 बड़े कनटेंमेंट जोन बनाये गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 45 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 49 शामिल हैं.
वर्तमान में संस्थागत आइसोलेशन केंद्र में 245 व्यक्ति हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गया में गया संग्रहालय, गया, मानपुर के भुसुंडा में अम्बेडकर छात्रावास, टिकारी, शेरघाटी, नीमचक बथानी में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर बनाये गए हैं, जिसमे लगभग 500 बेड की क्षमता है. तथा उसमे इलाज, ऑक्सीजन, दवा, खानपान की निःशुल्क अच्छी व्यवस्था है.