पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन गयाः बिहार के पटना में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज की घटनाकी बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. पूर्व मंत्री ने नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है. HAM प्रमुख संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि गुरुवार को पटना में बीजेपी के नेताओं पर लाठीचार्ज की गई. यह घटना निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंःBJP Black Friday: बिहार में आज ब्लैक डे मनाएगी भाजपा, लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौत पर विरोध
'लाठीचार्ज लोकतंत्र पर प्रहार': संतोष ने कहा कि लाठीचार्ज लोकतंत्र पर प्रहार है. लोकतंत्र में सभी को अधिकार है, कि वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करे. पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षकों के समर्थन में उतरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लाठियां बरसाई गई. वह निंदनीय है.
नीतीश सरकार पर निशानाःउन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार उनकी छवि थी, वह धूमिल हो चुकी है. नीतीश सरकार निरंकुश हो गई है. इस तरह की घटना को लेकर नीतीश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि बिहार सरकार को बर्खास्त किया जाए.
"पटना में भाजपा नेताओं पर लाठी चार्ज करना निंदनीय है. शिक्षकों के समर्थन में उतरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं नेताओं पर लाठियां बरसाई गई. इसमें भाजपा नेता की मौत हो गई है. नीतीश कुमाकर की सरकार निरंकुश हो गई है. सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दें, नहीं तो राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे."-संतोष कुमार सुमन, HAM प्रमुख
लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौतः गुरुवार को पटना में विधानसभा मार्च को दौरान भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज की गई. इस दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हो गई. भाजपा का आरोप है कि विजय सिंह की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. इसके बाद से भाजपा के साथ साथ विपक्ष के नेता बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.