बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विदेशी मेहमानों की अनूठी पहल, पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के खजवती गांव में अमेरिका, थाईलैंड, कनाडा सहित अन्य देशों से आए विदेशी मेहमानों ने पौधारोपण किया. साथ ही ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा से पेड़ लगाने और उन्हें बचाने की सलाह भी दी.

विदेशी मेहमान बोधगया के गांवों में कर रहे हैं पौधरोपण

By

Published : Jul 19, 2019, 2:52 PM IST

गया:पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अब विदेशी मेहमान भी आगे आ रहे हैं. गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के खजवती गांव में अमेरिका, थाईलैंड, कनाडा सहित अन्य देशों से आए विदेशी मेहमानों ने पौधारोपण किया. विदेशी मेहमानों ने पौधारोपण करने के बाद ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चों को इस बात की शपथ भी दिलाई कि समय-समय पर सभी लोग पौधा को पानी देते रहेंगे और उसका बचाव भी करेंगे.

लगा चुके हैं 20 से ज्यादा चापाकल
जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, उन क्षेत्रों में विदेशी मेहमानों ने चापाकल भी लगवाया है. विदेशी मेहमान अबतक गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में 20 से भी ज्यादा चापाकल लगा चुके हैं. जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. अमेरिका से आई विदेशी मेहमान लोटस ब्लू सिस्टर ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने को लेकर बोधगया के विभिन्न गांवों में पौधारोपण किया गया है. इसमें ग्रामीणों की भी मदद ली गई है और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में हमें शुद्ध हवा मिल सके और समय पर बारिश हो. इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, वहां चापाकल भी लगाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके.

अमेरिका से आई विदेशी मेहमान लोटस ब्लू सिस्टर

पौधों को बचाने की शपथ ले रहे ग्रामीण
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध को भी बोधगया में पीपल के पेड़ के नीचे ही ज्ञान प्राप्त हुआ था. जिसके बाद उन्होंने पूरी दुनिया में ज्ञान, मानवता, सत्य, अहिंसा का संदेश दिया था. इसलिए पेड़ बचाना हमारी प्राथमिकता है. हम ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उन्हें बचाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं विदेशी मेहमानों की मदद कर रहे बोधगया के सिद्धार्था कंपनसेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि विदेशी मेहमानों के की ओर से पौधरोपण किया जा रहा है. विदेशी मेहमानों की यह पहल अब रंग ला रही है. ग्रामीण भी पौधारोपण कर रहे हैं और पौधा को बचाने की शपथ भी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details