बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जागरुकता से सफल होगा परिवार नियोजन: डीएम

डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन की जरूरत के प्रति दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है. जागरुकता रथ परिवार नियोजन के जनसंदेश को लेकर लोगों के बीच जाएगा. यह अभियान जनवरी से मार्च 2021 तक चलाया जाएगा.

Gaya
Gaya

By

Published : Jan 20, 2021, 3:05 PM IST

गया:जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन के प्रति जन जागरुकता के उद्देश्य से डीएम ने 10 जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीएम ने कहा गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने के लिए परिवार नियोजन जरूरी है.

डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि परिवार नियोजनकी जरूरत के प्रति दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है. जागरुकता रथ परिवार नियोजन के जनसंदेश को लेकर लोगों के बीच जाएगा. यह अभियान जनवरी से मार्च 2021 तक चलाया जाएगा. अभियान के केंद्र में नवविवाहित और एक संतान वाले दंपति विशेष रूप से शामिल है.

पढ़ें:बंध्याकरण में आगे हैं महिलाएं, पुरुष नसबंदी लक्ष्य से काफी पीछे

वहीं, प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में दो-दो जागरुकता रथ को रवाना किया गया है. आरोग्य दिवस पर भी लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी मिलेगी. डीएम कहा कि परिवार नियोजन कर गुणवत्तापूर्ण जीवन के साथ अपने संसाधनों को बेहतर इस्तेमाल किया जाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से परिवार नियोजन सर्जरी प्रभावित, स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है इस साल के आंकड़े

डीएम ने लोगों से अपील किया कि आमजन परिवार नियोजन से संबंधित तथ्यात्मक बातों को जानकर इससे जुड़ी अफवाहों को दूर करें. उन्होंने कहा कि नव दंपति को जानना जरूरी है कि दो संतानों के बीच 3 साल का अंतराल क्यों आवश्यक है. इसकी जानकारी हर दंपत्ति को होनी चाहिए. क्योंकि स्वस्थ और सुरक्षित मातृत्व परिवार की नींव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details