बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब पीने और पिलाने के मामले में 95 लोग गिरफ्तार

गया में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में कार्रवाई करते हुए 95 लोगों को गिरफ्तार किया (Excise department arrested 95 people) है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

शराब मामले में 95 गिरफ्तार
शराब मामले में 95 गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2022, 11:09 PM IST

गया:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसको लेकर बिहार के गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में शराब पीने और पिलाने वाले कुल 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के बाद गया उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

लगातार चल रहा है शराब के खिलाफ अभियान:उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराबियों और अवैध तरीके से शराब बेचने में संलिप्त लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एक बार फिर 24 घंटे में अवैध शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शराब के मामले में कई महिलाएं भी गिरफ्तार:गिरफ्तार 95 लोगों में शराब पीने के आरोप में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 35 लोगों को शराब की बिक्री-तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है. शराब के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है, इस बार चले अभियान में उत्पाद विभाग गया की टीम ने 16 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. यह महिलाएं भी शराब पीने और पिलाने में गिरफ्तारी की है. वहीं सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कुछ लोगों को जुर्माना देकर छोड़ दिया गया, जबकि कुछ लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

शराबी नहीं हो रहे हैं पस्त:उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब पीने और शराब बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद शराबी और शराब बेचने वाले पस्त नहीं हो रहे हैं. इससे पहले भी उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब पीने और बेचने मामले में सैकड़ो लोगो की गिरफ्तार की गई थी.

"शराब पीने के मामले में 60 लोगों को और शराब बेचने-तस्करी करने के मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया

ये भी पढे़ं- जहानाबाद उत्पाद विभाग टीम ने की छापामारी, 63 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details