गया: पानी की बर्बादी रोकने के तमाम उपाय निरर्थक साबित हो रहे हैं. जबकि हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से हर कोई वाकिफ है. फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. गया शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी की किल्लत (drinking water crisis in gaya) आम है. वहीं ब्रह्मयोनि पहाड़ पर स्थित मुख्य टंकी से पानी (Millions of liters of water wasted in Gaya) ओवरफ्लो होकर नाले में बहता है. पदाधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान, दूसरे वार्ड से पानी लाकर बुझाते हैं प्यास
गया में लाखों लीटर पानी बर्बाद: एक तरफ सरकार जल संरक्षण अभियान (har ghar jal yojna) चलाती है तो वहीं दूसरी ओर गया में लाखों लीटर पानी नालों में जाकर बर्बाद होते हैं. 18 मिलियन लीटर पानी आज भी सीधे शहरवासियों की पहुंच से दूर है. गया शहर की एक बड़ी आबादी आज भी पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करती है. पानी टैंकरों के पास लोगों की भीड़ उमड़ती है या फिर नल में पानी आने का इंतजार किया जाता है. इन सारी परेशानियों के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसने निगम की कारगुजारी को उजागर किया है.लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन निगम के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
ओवरफ्लो के कारण पानी बर्बाद:गया का दंडीबाग शहर (Gaya Dandibagh City) में पानी सप्लाई का मुख्य केंद्र है. यहां से पाइप लाइन के सहारे ब्रह्मयोनि पहाड़ पर बनाई गई टंकियों में पानी की सप्लाई की जाती है. जहां से उसकी आपूर्ति शहर में की जाती है. इसकी जिम्मेदारी बुडको की देखरेख में संभाल रही एजेंसी इस कदर लापरवाह है कि लाखों लीटर पानी ऐसे ही बहा दिए जा रहे हैं.
बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग: नलों से पानी भरने के लिए लोग अपनी बारी का घंटों इंतजार करते देखे जा सकते हैं. शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी की किल्लत है. वहीं नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि लाखों लीटर पानी यूं ही बर्बाद कर दिए जा रहे हैं. यह पानी नाले में जाकर पूरी तरह से बेकार हो जाते हैं. प्रतिदिन लाखों लीटर पानी यूं ही बहा दिए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे आंखों के सामने पानी बर्बाद हो रहा है और हम पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. ब्रह्मयोनि पहाड़ परस्थित मुख्य टंकी से ओवरफ्लो होने के कारण पानी नाले में बहता है.
संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी लापरवाह:अरसे से पानी की बर्बादी का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन इसे लेकर कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं है. दंडीबाग में पानी स्टार्ट करने वाले संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी पानी टंकियों की निगरानी नहीं रखते हैं और समय से मोटर को बंद नहीं किया जाता. इसके कारण टंकियों में पानी भरने के बाद वह ओवरफ्लो होने लगता है और बहाव चारों ओर से जमीन पर होना शुरू हो जाता है. यह लगातार घंटो तक चलता रहता है और पानी बर्बाद होकर नाले में गिरते हैं. वही पानी की टंकियों की हालत भी जर्जर हो गई है. वैसे दो और नई टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है. फिलहाल 2 बड़े पानी टंकियों से शहर में पानी सप्लाई का काम किया जा रहा है.
46 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति:जानकारी के अनुसार गया शहर में सप्लाई पाइप लाइन से 64 मिलियन लीटर पानी की जरूरत है, किंतु दुर्भाग्य है कि 46 मिलियन लीटर पानी ही लोगों तक सीधे पहुंच रहा है. इसके अलावा शेष वंचित आबादी को टैंकर से पानी की सप्लाई के दावे किए जाते हैं. गया नगर निगम पानी की व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन आज तक पूरे शहर की प्यास बुझाने में विफल ही दिख रहा है.
झरने का बन जाता है नजारा: स्थानीय लोग बताते हैं कि जब पानी गिरना शुरू हो जाता है तो पहाड़ी के निचले हिस्से पर एक तरह से झरना का नजारा बन जाता है. लोग इसमें स्नान करना शुरू कर देते हैं. बताते हैं कि यह पानी आखिर में बेकार होकर नाले में ही चला जाता है. हालांकि लोग बताते हैं कि पानी की कीमत अमूल्य है और इसे हर हाल में बचाना जरूरी है.