गया : विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा और बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने सोमवार को निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान महाबोधी मंदिर को 10 जून से खोलने को लेकर जिला अधिकारी ने कई तरह के विशिष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर भी निशा निर्देश जारी किए गए हैं.
सुबह 6 से 9 और संध्या 4 से 6 बजे तक खुले रहेंगे मंदिर
जिसमें मंदिर खोलने का समय प्रति दिन प्रातः 5 से 9 बजे तक और संध्या 4 से 8 बजे तक दिया गया है. जबकि श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सुबह 6 से 9 बजे और संध्या 4 से 6 बजे तक है. मंदिर में प्रतिदिन सूत्रपाठ प्रातः 5:30 से 6 बजे और संध्या 6 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है.
मंदिर में पूजा-अर्चना करने और प्रवेश को लेकर निम्न निर्देश जारी किए हैं.
- मंदिर परिसर में श्रद्धालु कतार में प्रवेश करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.
- श्रद्धलुओं को अपने चेहरे को मास्क या अन्य कपड़ों से ढकना अति आवश्यक है.
- मंदिर परिसर में रखे गए सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा.
- प्रवेश द्वार पर रेलिंग मूर्ति को स्पर्श नहीं करना है.
- मंदिर के गर्भ गृह में एक साथ 10 से ज्यादा श्रद्धलु प्रवेश न करें और एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें.
निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी
साथ ही श्रद्धालुओं को छींकते और खांसते समय अपने मुंह को अवश्य ढ़क कर रखना होगा. बहरहाल, निरीक्षण के दौरान महाबोधी मंदिर को 10 जून से खोलने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर जिला अधिकारी ने कई तरह के विशिष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य है.