गया: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरुवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने जिला परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक दशहरा के दौरान इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए की गई. इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों को गड़बड़ी करते देख गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
DGP गुप्तेश्वर पांडे का निर्देश- दशहरा में मनचलों पर गुंडा पंजी के तहत करें कार्रवाई
दरअसल दशहरा में मनचलों की बदमाशी खासकर देखी जाती है. वह गरीबों को सताते रहते हैं. इसलिए इस संबंध में मीटिंग की गई. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि दशहरा में अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं DGP?
ईटीवी भारत से बातचीत में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि दरअसल दशहरा में मनचलों की बदमाशी खासकर देखी जाती है. वह गरीबों को सताते रहते हैं. इसलिए इस संबंध में मीटिंग की गई. उन्होंने कहा कि हर हाल में गड़बड़ी करने वाले और अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. सभी बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में डालकर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
बैठक में मजूद अधिकारी
बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों के साथ अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मगध प्रमंडल के आईजी पारसनाथ, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी मंजीत शेवरॉन, सिटी डीएसपी राजकुमार साह सहित कई डीएसपी, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और कई अधिकारी मौजूद थे.