गया: सरस्वती पूजा के अवसर पर शहर में रामपुर थाना से लेकर सिकरिया मोड़ तक राजस्थान के पाली जिला से आए लगभग 30 मजदूर जीविकोपार्जन के लिये मूर्ति बनाकर बेच रहे हैं. इसमें से कई लोग पिछले दस साल से यहां रह रहे हैं और कई विशेष अवसरों पर आकर मूर्ति बनाकर बेचते हैं.
गया: सरस्वती पूजा पर राजस्थानी मूर्ति कलाकारों की मांग बढ़ी
जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर देवी प्रतिमा बनाने वाले राजस्थानी कारीगरों की मांग बढ़ गयी है. राजस्थान के पाली जिला से आए लगभग 30 मजदूर जीविकोपार्जन के लिये मूर्ति बनाकर बेच रहे हैं. इसमें से कई लोग पिछले दस साल से यहां रह रहे हैं.
'गया में हमारे काम का है कद्र'
राजस्थान के पाली से आए एक मजदूर ने बताया हमलोग सात साल पहले गया आए थे. पहले पहल हमलोगों ने यहां मजदूरी किया. फिर हमने धीरे-धीरे पीओपी का मूर्ति बनाना शुरू किया. वर्तमान में मेरे साथ पांच लोग हैं. वहींं, मेरे जिले से 30 लोग गया में मूर्ति बनाकर बेचने का काम करते हैं. गया में हमारे काम का कद्र और सही मेहनताना है, इसलिए हम लोग यहां आकर रोजगार कर रहे हैं.
'इनसे हमे सीख लेनी चाहिए'
वहीं, मूर्ति लेने आए युवक बाबू भाई ने बताया हमलोग यहां मूर्ति लेने आए हैं. ये लोग राजस्थान से यहां आकर सड़क किनारे रहकर रोजगार कर रहे हैं और हमारे यहां के लाखों युवा मजदूर कम पैसों में भी पलायन कर लेते हैं. इनसे हमे सीख लेना चाहिए.