गया: राष्ट्र कवि दिनकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिले के खिजरसराय अनुमंडल के मुख्यालय में डॉ चंद्रिका बाबु मां कमला जी डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया गया. कॉलेज के चैयरमैन डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया.
गया: खिजरसराय अनुमंडल में डिग्री कॉलेज का किया गया उद्घाटन
राष्ट्र कवि दिनकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिले के खिजरसराय अनुमंडल के मुख्यालय में डॉ चंद्रिका बाबु मां कमला जी डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे अतरी विधानसभा में एक भी डिग्री कॉलेज नही है. जिसके कारण यहां के छात्र छात्राओं को गया और अन्य जगहों पर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है. इस अवसर पर उपेंद्र कुमार ने चंद्रिका यादव को खिजरसराय में डिग्री कॉलेज के खोलने को लेकर बधाई दी. लाल सिंह ने इस अवसर पर कहा आजादी के बाद से आज तक अतरी विधानसभा मे एक डिग्री कॉलेज का नहीं होना ये बताती है कि जनप्रतिनिधि शिक्षा के विकास को लेकर कितने सक्रिय हैं.
सचिव ने दी कॉलेज स्थापना की विस्तृत जानकारी
इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. संजय कुमार ने कॉलेज के स्थापना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां सभी विषयों की पढाई की जाएगी. कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर डॉ. उपेन्द्र कुमार, लाल सिंह, लवकुश सिंह राजपूत, डॉ. विजय कुमार सिंह, सरीता देवी सरपंच , बबलु शार्मा ,गिरजा यादव, राम बाबु के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.