गया: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर निगम के माध्यम से शहर के विभिन्न घाटों पर युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित नगर निगम के कई इंजीनियर और वार्ड पार्षदों ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया.
घाटों का निरीक्षण
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान जहां कहीं भी कुछ कमियां पाई गई हैं. उसे अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह पर गंदगी पाई गई है. निगम के सफाई कर्मियों के माध्यम से युद्ध स्तर पर सफाई करने का कार्य किया जा रहा है.
अधिकारियों ने घाट का किया निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कोरोना को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि बेवजह नदी और घाटों पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हर हालत में मास्क का उपयोग करें, जिससे छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि छठ पूजा को लेकर शहर के सूर्य पोखरा, सूर्य कुंड, केंदुई घाट, मौर्या घाट, पिता महेश्वर घाट सहित अन्य कई घाटों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान कई घाटों पर यह पाया गया कि नदी का पानी काफी दूर चला गया है. ऐसे में नदी में विभिन्न जगहों पर कुंड बनाने का निर्देश दिया गया है.
बुजुर्गों से घाट पर न जाने की अपील
मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को नदी और घाटों पर नहीं जाने का अनुरोध किया जा रहा है, जिससे बेवजह कहीं पर भीड़भाड़ न हो. उन्होंने कहा कि हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पूजा को संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए लगातार दो-तीन दिनों तक शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जाएगा.