गया: कांग्रेसी नेताओं ने चीन का झंडा और राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बुधवार को शहर के टावर चौक के नजदीक कांग्रेस कार्यकताओं ने चीन के राष्ट्रपति की तस्वीर और चीनी झंडा जलाकर गलवान वैली में हुई घटना की निंदा की.
गया:भारत चीन सीमा विवाद को लेकर गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के जवानों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा और राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर अपना विरोध जताया. साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार से चीन को करारा जवाब देने की मांग की है.
बुधवार को शहर के टावर चौक के नजदीक कांग्रेस कार्यकताओं ने चीन के राष्ट्रपति की तस्वीर और चीन का झंडा जलाकर गलवान वैली में हुई घटना की निंदा की. वहीं कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना द्वारा किए गए इस कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया है. उन्होंने चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है.
केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेता
नेताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घटना के 36 घंटे के बाद प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का बयान आया. जिसमें रक्षा मंत्री ने सैकड़ों सैनिकों के घायल होने की बात कही जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है. चीन को उसके इस कुकृत्य का करारा जवाब मिलना चाहिए. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शशि किशोर शिशु अशोक सिंह, श्रीकांत शर्मा शिव कुमार चौरसिया सहित अन्य पार्टी के नेता शामिल थे.