बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी, कहा- दंगा कराने वाली शक्तियों को देश से भगाएंगे

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस सवाल पर वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि ये मायने नहीं रखता है कि पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी. सबसे पहले तो दिल्ली में दंगा कराने वाली शक्तियों को देश और राज्य से भगाने की जरूरत है.

bihar assembly elections
कांग्रेस बैठक

By

Published : Mar 3, 2020, 7:22 PM IST

गया:जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को एक बैठक की. बैठक का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर ने किया. जिसमें पार्टी के मगध प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए.

कांग्रेस कर रही 2 दिवसीय बैठक
मौके पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि वे विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय मगध प्रमंडलीय दौरे पर आए हैं. जहां वे 2 बैठक करेंगे. पहली बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें मगध प्रमंडल के पांचों जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की गई. दूसरी बैठक बुधवार को होगी, जिसमें सभी जिलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक

चुनाव से संबंधित दिए जा रहे टिप्स
वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी कर रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं और प्रखंड अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव से संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उनको बताया जा रहा है कि पार्टी में संगठनात्मक मजबूती कैसे आए और जीत कैसे सुनिश्चित हो.

देखें रिपोर्ट

'दंगा कराने वाली शक्तियों को भगाने की जरूरत'
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस सवाल पर वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि ये मायने नहीं रखता है कि पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी. सबसे पहले तो दिल्ली में दंगा कराने वाली शक्तियों को देश और राज्य से भगाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में जो दंगे हुए, उसमें भाजपा की भूमिका सकारात्मक नहीं है. बिहार के रहने वाले लोग भी दिल्ली के दंगों में मारे गए हैं. ऐसे में उनकी संवेदना उनके साथ है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी शक्तियों को राज्य और देश से बाहर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details