बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर नीतीश कुमार ने कहा- मेरे रहते नहीं होगी अल्पसंख्यकों की उपेक्षा

अल्पसंख्यकों को आश्वस्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी. कौन किसको भड़काता है, हम ध्यान नहीं देते हैं.

गया में बोले CM नीतीश
गया में बोले CM नीतीश

By

Published : Dec 19, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:54 PM IST

गया: जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने गुरुवार को जागरुकता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदेश में जो प्रदर्शन हो रहा है वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. उनके रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी.

मौके पर नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. गंगा का साफ पानी जल्द ही गया तक पहुंचेगा. बिहार सरकार की योजनाओं से समाज के हर तबके का उत्थान हो रहा है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है. हर घर तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है.

'अगले साल फिर आएंगे निरीक्षण करने'
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि योजनाओं के निरीक्षण के लिए अगले साल वो फिर गया आएंगे. 8 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. सफल होने पर पूरे बिहार में इसे लागू किया जाएगा. इस दौरान सीएम नीतीश ने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष नहीं जलाएं और प्रदूषण न फैलाएं.

गया में बोले CM नीतीश

ये भी पढ़ें: JDU ने कहा- फ्लॉप रहा महागठबंधन का भारत बंद, BJP ने CAA के समर्थन में निकाला जुलूस

नहीं होगी अल्पसंख्यकों की उपेक्षा- नीतीश कुमार
अल्पसंख्यकों को आश्वस्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी. कौन किसको भड़काता है, हम ध्यान नहीं देते हैं. विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि जिन्हें राजपाट करने का मौका मिला उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया, पहले इसका जवाब दें. हम गारंटी देते हैं, हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details